Chhindwara News: सात दिन से लापता आयुष का अब तक सुराग नहीं तलाश पाई पुलिस

छिंदवाड़ा, प्रतिनिधि।
सात दिन पहले सुबह अपने काम पर निकला युवक आज तक घर नहीं लौटा है। शनिचरा बाजार निवासी आयुष राजपूत पिता स्व राजकुमार राजपूत (34), 7 सितंबर को सुबह 11 बजे अपने घर से अपने व्यवसाय के सिलसिले में सिवनी जाने के लिए निकला था। उसके बाद से ही वह लापता है।
परिवार के लोगों ने सभी जगह उसे खोजने की कोशिश की पर जब वह नहीं मिला तो इसके गुम होने की प्राथमिकी कुंडीपुरा थाने में दर्ज करवाई, लेकिन आज लगभग एक सप्ताह हो जाने के बाद भी आयुष की कोई खबर नहीं मिली है। विगत एक सप्ताह से आयुष के घर के सदस्य अपनी सुधबुध खोकर उसे ढूंढ रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर उन्होंने आयुष के गुमशुदा होने की पोस्ट डाली है, पर इसके बाद भी अभी तक उसे ढूंढा नहीं जा सका है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी परिवारजनों ने मुलाकात कर गुहार लगाई पर उनसे भी सांत्वना के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3hvT7Frvia IFTTT