Top Story

Clean Survey Tool Kit: 7500 अंकों का होगा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, अब साफ हवा भी आकर जांचेगी टीम



इंदौर,  Clean Survey Tool Kit। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की टूल किट लांच कर दी। नई दिल्ली में वर्चुअली हुए कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने नई किट लांच की। सर्वे में सबसे बड़ा बदलाव अंकों में किया गया है। 2021 का सर्वे जहां 6000 अंकों के हिसाब से किया गया था, वहीं 2022 का स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंकों का होगा। पहली बार सर्वे में साफ हवा और सफाई मित्रों की सुरक्षा को शामिल किया गया है।


आगामी सर्वे में स्वच्छता के कार्यों का आंकलन दैनिक और मासिक रिपोर्ट के आधार पर डिजिटली होगा। इसके लिए निकायों को दस्तावेजों और कागजों का ढेर अपलोड करने सेे निजात दी गई है। अब मानिटरिंग और रेकार्ड भेजने की प्रक्रिया डिजिटली ही करना होगी।


टूल किट लांचिंग समारोह में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और निगमायुक्त प्रतिभा पाल वर्चुअली शामिल हुए। अफसरों ने बताया कि क्लीन एयर के लिए सर्वे में 150 अंक दिए गए हैं। इंदौर पहले से ही इस दिशा में काम कर चुका है। शहरी विकास मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मिलने वाले विभिन्न सर्टिफिकेट और रेटिंग के नंबर 2250 कर दिए हैं। 2021 के सर्वे में सर्टिफिकेशन के लिए 1800 नंबर दिए गए थे। पहली बार मंत्रालय ने सर्वे में सफाई मित्रों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए किए गए प्रयासों को शामिल किया है।


नई गाइडलाइन में सर्विस लेवल प्रोग्रेस (डिजिटल ट्रैकिंग और सफाई मित्र सुरक्षा) के लिए 40 प्रतिशत, सिटीजन वाइस (आपदा और महामारी से निपटनेs की तैयारी और सिटीजन वाइस) को 30 और सर्टिफिकेशन को 30 प्रतिशत अंकों में बांटा गया है। सफाई मित्र सुरक्षा की दिशा में भी इंदौर एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहा है। इसमें कर्मियों के लिए महामारी बचाव के लिए वैक्सीनेशन, पीपीई किट, मास्क या अन्य सुरक्षा संसाधनों के इंतजाम, स्वास्थ्य जांच, बीमा आदि बातें परखी जाएंगी। डिजिटल मानिटरिंग के तहत फीडबैक, मानिटरिंग, पब्लिक-कम्युनिटी टायलेट और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की मानिटरिंग अब कम्प्यूटर के जरिए होगी।

ऐसे बांटा गया नंबरों को

स्वच्छ सर्वेक्षण (कुल अंक- 7500)

डिजिटल ट्रैकिंग और सफाई मित्र सुरक्षा- 3000 अंक

सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस और सेवन स्टार रेटिंग)- 2250 अंक

सिटीजन वाइस और महामारी की तैयारी- 2250 अंक


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3CTa9oY