Top Story

College Admission in MP: सीएलसी राउंड के लिए यूजी में 12 हजार व पीजी में 15 हजार ने कराया पंजीयन

 

College Admission in MP: प्रदेश के 1301 निजी और सरकारी कॉलेजों की यूजी-पीजी की करीब 12 लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी!

College Admission in MP: उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1301 निजी और सरकारी कॉलेजों में यूजी-पीजी की करीब 12 लाख सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है। यूजी में दोनों राउंड में करीब 10 लाख सीटों में से एक लाख 61 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि साढ़े आठ लाख सीटें खाली हैं। वहीं पीजी की 2.34 लाख सीटों में से लगभग 78 हजार सीटें ही भरी हैं। यानी इसमें करीब डेढ़ लाख सीटें खाली हैं।

 ऐसे में यूजी व पीजी की 10.30 लाख खाली सीटों के लिए कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) चल रही है। इसमें यूजी के लिए रविवार देर शाम तक 12,807 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए हैं। वहीं कालेजों का विकल्प देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,06,259 है। इसके साथ ही 9,139 विद्यार्थियों ने दस्‍तावेजों का ऑनलाइन आवेदन सत्यापन करा लिया है।

जहां तक पीजी की बात है तो 15,809 विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। 71,526 विद्यार्थियों ने अपने पसंद के कालेज का विकल्प दिया है। वहीं 9,548 ने आनलाइन आवेदन सत्यापन करा लिया है। यहां पर यह बता दें कि यूजी में सीएलसी चरण में पंजीयन, पाठ्यक्रम का चयन और विषय समूह का विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। वहीं यूजी में हेल्प सेंटर पर के माध्यम से दस्तावेजों के आनलाइन सत्यापन की तिथि 23 सितंबर है।

 यूजी में हेल्प सेंटर द्वारा सूचित किए जाने पर किसी भी हेल्प सेंटर पर उपस्थित होकर त्रुटि सुधार, पसंदीदा सीट का विकल्प देने और सत्यापन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। वहीं पीजी में सीएलसी राउंड के लिए पंजीयन, कालेज का विकल्प या पाठ्यक्रम के चयन के लिए 20 सितंबर अंतिम तारीख है। वहीं दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 21 सितंबर है और हेल्प सेंटर द्वारा सूचित किए जाने पर किसी भी हेल्प सेंटर पर उपस्थित होकर त्रुटि सुधार, च्वाइस फिलिंग और सत्यापन की अंतिम तिथि 21 सितंबर रखी गई है।


from bhopal https://ift.tt/3CvWV18