Top Story

Corona Vaccination MahaAbhiyan 3.0: मप्र में आज 32.90 लाख लोगों को लगेगा टीका, भोपाल में एक लाख 40 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य


प्रदेश में अभी तक चार करोड़ 30 लाख लोगों को पहला और दोनों डोज एक करोड़ छह लाख लोगों को लग चुके हैं।

Corona Vaccination MahaAbhiyan 3.0:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में आज कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए एक दिन का महाअभियान चलेगा। इसमें पूरे प्रदेश में 32 लाख 90 हजार लोगों को टीका का पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य है। टीका लगवाने के लिए के पहले से कोविन पोर्टल पर आनलाइन बुकिंग करने की बाध्यता नहीं रहेगी। हां, पहले से कोई बुकिंग करके आता है तो उसे सुविधा होगी।

 टीकाकरण केन्द्र में सिर्फ आनलाइन बुकिंग का मैसेज दिखाना होगा। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में अभी तक चार करोड़ 30 लाख लोगों को पहला और दोनों डोज एक करोड़ छह लाख लोगों को लग चुके हैं। 18 साल से ऊपर के पांच करोड़ 48 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। करीब 11 लाख लोगों का दूसरा डोज लवगाने का समय निकल चुका है।

आज टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण में भोपाल में एक लाख 40 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मिलकार 750 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। रोज की तरह सुबह नौ बजे से टीका लगाने काम शुरू होगा। इस बार टीका लगवाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान मार्च-अप्रैल में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों पर है। इनकी संख्या करीब 80 हजार है। इनमें ज्यादातर ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी फोन कर टीका लगवाने के लिए बुलाया गया है।

एडीएम संदीप केरकेट्टा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी तक बुलाकर टीका लगाया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उन्हें लाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएंगी। टीका लगवाने के लिए पहले से आनलाइन पंजीयन की बाध्यता नहीं है।

शहर के 20 वार्डों में 90 फीसद से कम टीकाकरण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सर्र्वे में सामने आया है कि वार्ड 3 से वार्ड 22 तक पहला डोज लगवाने वालों की संख्या 80 से 90 फीसद के बीच ही है। लिहाजा इन क्षेत्रों में ज्यादा सत्र आयोजित किए गए हैं। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।

भोपाल में 18 साल से ऊपर के लोगों को पहला डोज लगना है-- 19 लाख 50 हजार

लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण- 94 फीसद

अब तक पहला डोज लगा- 18 लाख 38 हजार को

लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण - 41 फीसद

अब दोनों डोज लगे- 7 लाख 98 हजार को


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3lwJwPH