Crime News Indore: VIDEO फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाश

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime News Indore । मांगलिया पावर हाउस के सामने बनी मल्टी के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाश चोरी करके ले गए। फरियादी ने लसूड़िया थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। 28 वर्षीय शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि वे फर्नीचर कंपनी में काम करते हैं।
चोरी करते हुए मौके से पकड़ाए बदमाश
करोलबाग सोसायटी में रहने वाले चंद्रशेखर बंसल ने पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर चोरी करके ले जाने वाले बदमाशों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा है। चंद्रशेखर ने लसूड़िया थाना पुलिस को बताया कि आरोपित भोपाल का कुलदीप शर्मा, मांगलिया का अनिल मिश्रा और शिप्रा का प्रदीप सिंह पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर शाम करीब तीन बजे चोरी करके ले जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर आरोपितों को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कंस्ट्रक्शन का सामान चोरी
कोठारी मार्केट निवासी 35 वर्षीय पंकज पुत्र इंद्रजीत राजभर ने एमआइजी थाने में गुुरुवार को चोरी का केस दर्ज कराया है। पंकज ने बताया कि वे एलआइजी चौराहे के पास एक बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं। बुधवारु रात को बिल्डिंग निर्माण करने का सामान करीब 50 हजार रुपये की बदमाश चोरी करके ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।