Top Story

Crime News Indore: VIDEO फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाश




इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime News Indore । मांगलिया पावर हाउस के सामने बनी मल्टी के फ्लैट का ताला तोड़कर बदमाश चोरी करके ले गए। फरियादी ने लसूड़िया थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। 28 वर्षीय शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि वे फर्नीचर कंपनी में काम करते हैं।


गुरुवार सुबह 9:30 बजे घर से निकले थे। शाम करीब आठ बजे घर आए तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है। अंदर सामान बिखरा पड़ा है और लैपटाप, एलइडी और अलमारी में रखे 2000 रुपये कैश चोरी हो गया है। मामले में पुलिस को शिकायत की। फरियादी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें तीन बदमाश चोरी करने घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। इसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

चोरी करते हुए मौके से पकड़ाए बदमाश

करोलबाग सोसायटी में रहने वाले चंद्रशेखर बंसल ने पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर चोरी करके ले जाने वाले बदमाशों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा है। चंद्रशेखर ने लसूड़िया थाना पुलिस को बताया कि आरोपित भोपाल का कुलदीप शर्मा, मांगलिया का अनिल मिश्रा और शिप्रा का प्रदीप सिंह पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर शाम करीब तीन बजे चोरी करके ले जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर आरोपितों को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।


शांति निकेतन कालोनी में रहने वाले 29 वर्षीय डा. संदेश पुत्र देशराज जैन ने चोरी का केस दर्ज कराया है। डाॅक्टर ने बताया कि उनकी 56 दुकान के पास गोपिका काम्पलेक्स न्यू पलासिया में क्लिनिक है। बुधवार शाम को क्लीनिक बंद करके वे घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह लौटे और क्लीनिक खोली तो पता चला कि वेंटीलेटर की खिड़की टूटी है। बदमाश रात में खिड़की तोड़कर क्लीनिक में आए और अंदर रखा इलेक्ट्रिक का सामान चोरी करके ले गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व लोगों से पूछताछ कर रही है।


कंस्ट्रक्शन का सामान चोरी

कोठारी मार्केट निवासी 35 वर्षीय पंकज पुत्र इंद्रजीत राजभर ने एमआइजी थाने में गुुरुवार को चोरी का केस दर्ज कराया है। पंकज ने बताया कि वे एलआइजी चौराहे के पास एक बिल्डिंग का निर्माण कर रहे हैं। बुधवारु रात को बिल्डिंग निर्माण करने का सामान करीब 50 हजार रुपये की बदमाश चोरी करके ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।




 https://ift.tt/3nDnw8x