Top Story

Daughters Day 2021: साढ़े तीन साल की विधि लिख लेती है उल्टी एबीसीडी, मिला खिताब


भोपाल: प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह तो कुदरत का तोहफा होती है। जरूरत सिर्फ इतनी होती है कि उसे सही समय पर पहचान कर निखार लिया जाए। जिसने यह कर लिया उसके हिस्से में उपलब्धि ही होती है। कोलार में रहने वाली विधि जैन इसकी एक मिसाल कही जा सकती हैं। विधि की उम्र मात्र साढ़े तीन साल की है, लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में उनके हिस्से में देश की एक मात्र ऐसी बच्ची होने का खिताब आया है जो उन्हें दूसरे बच्चों से अलग साबित करता है।

इस नन्ही सी बच्ची का नाम हरियाणा की संस्था 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड"में दर्ज हुआ है। यह देश की सबसे कम उम्र की ऐसी बच्ची है जो अंग्रेजी के सारे अक्षर उल्टे भी लिख लेती है। यानि इस तरह से लिख लेती है कि उन्हें हम आईने में देखकर पढ़ सकते हैं।

सबसे मां का गया ध्यान: विधि की माता पूजा जैन बताती हैं कि जब वे अपनी बेटी को कभी-कभार पढ़ाती थीं तो एक -दो बार ऐसा महसूस हुआ कि वो अक्षर उल्टे लिख लेती है। इसके बाद उस पर नजर रखी तो वाकई में सही पाया और इसकी जानकारी उसके पिता अमित जैन को दी। अमित ने भी जब इस तरफ ध्यान दिया तो बेटी की यह प्रतिभा समझ में आई। उसके बाद माता-पिता दोनों ने प्रोत्साहन दिया और उसकी कला निखरती गई। बेटी के इस गुण को उन्होंने और लोगों से जब साझा किया तो सभी ने इस प्रतिभा को सामने लाने की सलाह दी। इसके बाद इंटरनेट मीडिया से जानकारी प्राप्त कर रिकॉर्ड के लिए नाम भिजवाया।

अभी स्कूल नहीं गई

विधि की मम्मी पूजा बताती हैं कि उसका एडमिशन जरूर करवा दिया है, लेकिन कोरोना के चलते वह अभी तक स्कूल नहीं जा पाई। ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रही है। जिस उम्र में बच्चे सीधे अक्षर लिखने में लडखड़ा जाते हैं, उस उम्र में विधि उल्टी एबीसीडी मात्र साढ़े तीन मिनट में लिख लेती है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/39BdTif