Top Story

DAVV Indore News: बीएड-एमएड के पेपर अपलोड, 28 सितंबर तक कापियां करना होगी जमा


DAVV Indore News: बीएड-एमएड के पेपर अपलोड, 28 सितंबर तक कापियां करना होगी जमा

इंदौर,  DAVV Indore News। बीएड-एमएड की सेमेस्टर परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से करवाई जा रही है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने पेपर अपलोड कर दिए है। अब छात्र-छात्राओं को पांच दिन में जवाब लिखकर कापी जमा करवाना है। विद्यार्थियों के पास 28 सितंबर तक का समय है। उधर अधिकारियों ने 20 अक्टूबर बाद रिजल्ट जारी करना बताया है।


बीएड सेकंड सेमेस्टर और एमएड सेकंड व चौथे सेमेस्टर के तीन हजार विद्यार्थियों की परीक्षा आठ महीने बाद रखी गई है, जिसमें एटीकेटी वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल है। विश्वविद्यालय ने पंद्रह दिन पहले ही विद्यार्थियों के इंटरनल मार्क्स कालेजों से बुलवाए हैं। इसके बाद भी ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाई जा रही है। 24 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए हैं। जवाब लिखकर विद्यार्थियों को 28 सितंबर तक कापियां जमा करना है। फिर कालेजों को 29 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र भिजवाना है। एक अक्टूबर से कापियां जांचने का काम किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि रिजल्ट 15-20 अक्टूबर के बीच घोषित किया जाएगा।


आधा दर्जन रिजल्ट जारी

शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने आधा दर्जन रिजल्ट निकाले है। ये सारे विभिन्ना पीजी कोर्स के परीक्षा परिणाम है, जिसमें एलएलएम (तीसरा-चौथा सेमेस्टर), एमए इतिहास चौथा सेमेस्टर (नियमित व प्राइवेट), एमकाम सेकंड सेमेस्टर (नियमित-प्राइवेट विद्यार्थी), एलएलबी पहला सेमेस्टर, एमए पॉलिटिकल कोर्स शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक बीते ढ़ाई महीने में 100 से ज्यादा यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं। परीक्षा और रिजल्ट को लेकर एक रिपोर्ट बनाना है, जो कुलपति के समक्ष रखी जाएगी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2W9sRZO