DAVV Indore News: वाणिज्य संकाय में विषयों के विकल्प कम होने से परेशानी

DAVV Indore News: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र से लागू की गई नई शिक्षा नीति में बीकाम विषय में बदलाव की मांग को लेकर मंगलवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डा. कमलेश भंडारी, बोर्ड आफ स्टडीज के चेयरमैन डा. प्रवीण ओझा और सदस्य डा. अनूप व्यास ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डा. रेणु जैन से मुलाकात की। उन्हें शिक्षा नीति के विभिन्ना प्रविधानों से वाणिज्य संकाय पर पड़ रहे विपरीत प्रभावों के बारे में बताया।
सदस्यों ने विशेष रूप से बीकाम में केवल एक विषय रखने पर आपत्ति जताते हुए अन्य सभी वोकेशनल विषयों को भी जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कुलपति को जानकारी दी कि उच्च शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति में बीकाम प्रथम वर्ष में केवल एक ही मेजर और एक माइनर विषय ही दर्शाया जा रहा है, जबकि अन्य संकायों में पूर्व के सभी विषयों को शामिल किया गया है।
प्राध्यापकों ने कुलपति को बताया कि देवी अहिल्या सहित सभी विश्वविद्यालयों में बीकाम प्लेन के साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन, टैक्स प्रोसिजर, फारेन ट्रेड, सेल्स एंड मार्केटिंग, आफिस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट जैसे विषय संचालित होते रहे हैं। इस बार भी प्रवेश के समय पंजीयन में विद्यार्थियों ने इसी आधार पर विषय चुने थे और उन्हें सीट का आवंटन भी विषयवार ही हुआ है।