Top Story

Dengue in Bhopal: शहर में डेंगू के 15 नए मरीज मिले, 218 तक पहुंचा आंकड़ा

एक पखवाड़े में ही मिल चुके 123 मरीज। लालघाटी क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित। शहर में 85 वार्ड, लेकिन लार्वा सर्वे के लिए महज 33 टीमें।


Dengue in Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।

 शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि सितंबर महीने के शुरुआती 15 दिनों में ही डेंगू के 123 मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को शहर में 15 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस साल मिले डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 218 तक पहुंच गया है। सितंबर में सबसे ज्यादा 11 मरीज लालघाटी क्षेत्र में व आठ मरीज बागसेवनिया में मिले हैं। साकेत नगर, टीला जमालपुरा में छह-छह मरीजों की पहचान हुई है।

 मरीजों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चुनौती भी बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह है कि शहर में 10 से 12 फीसद घरों में हर दिन डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा मिल रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे शहर में सर्वे के लिए सिर्फ 33 टीमें हैं।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3nDG8W4