Edible Oil Price in Indore: खाद्य तेल की कीमतों में तेजी, यह बताई जा रही इसकी बड़ी वजह

Edible Oil Price in Indore: खाद्य तेल की कीमतों में तेजी, यह बताई जा रही इसकी बड़ी वज
Edible Oil Price in Indore: केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार तिलहन फसलों का उत्पादन इस साल 2.66 प्रतिशत घटने का अनुमान जताया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल तिलहन फसलों का कुल उत्पादन 240 लाख टन से ज्यादा था। इस वर्ष उत्पादन 233 लाख टन रहने की उम्मीद है। तिलहन फसलों में भी सरकारी आंकड़े मूंगफली में साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की कमी बता रहे हैं।
मूंगफली उत्पादन बीते साल के 85.5 लाख टन से घटकर 82.5 लाख टन रहने का अनुमान जताया गया है। सोयाबीन उत्पादन में सवा प्रतिशत से ज्यादा की कमी के साथ बीते साल के 128 लाख टन के मुकाबले 127 लाख टन इस वर्ष का उत्पादन आंका गया है। हालांकि अनाज, दलहन और कपास के उत्पादन में इस साल वृद्धि का अनुमान है।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में मजबूती आने के साथ ही सीबोट सोया तेल, मलेशिया पाम तेल में तेजी के साहरे एमसीएक्स सीपीओ में भी मजबूती देखने को मिली। केएलसीई 132 प्लस और प्रोजेक्शन 58 प्लस पर बंद हुए। इसके चलते घरेलू वायदा मार्केट में सोया और पाम तेल को सपोर्ट मिला है। वायदा में सोयाबीन फिर से 60 हजार और सोया रिफाइंड 1300 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
हाजर बाजार में भी नीचे दामों पर लेवाली समर्थन अच्छा मिलने से सोया तेल की कीमतों में सुधार रहा। इंदौर में सोया तेल सुधरकर 1325-1330 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। हालांकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि तेलों में लंबी तेजी के आसार कम है क्योंकि खाद्य तेलों का आयात बढ़ने का अनुमान है। मूंगफली तेल में ऊंचे दामों पर ग्राहकी कम होने से भाव में आंशिक गिरावट रही।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3hVUVI0