Gandhi Library Jabalpur: दीमक खा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सामग्री, धरना देंगे सेनानी

Gandhi Library Jabalpur: दीमक खा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सामग्री, धरना देंगे सेनानी
जबलपुर, टाउन हाल स्थित गांधी पुस्तकालय भवन को संवारने के नाम पर स्मार्ट सिटी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की यादों से जुड़ी सामग्री व दस्तावेज माखन लाल चतुर्वेदी पुस्तकालय भवन में तो रखवा दिए। लेकिन गांधी पुस्तकालय का कायाकल्प हो जाने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की यादों से जुड़ी सामग्री व दस्तावेज वापिस गांधी पुस्तकालय के समीप स्थित कार्यालय में अब तक कार्यालय में नहीं रखवाई गई।
माखन लाल लाइब्रेरी में स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों की ऐतिहासिक सामग्री व दस्तावेज दीमक खा रहे हैं। इसके विरोध में स्वतंत्रता सेनानियों ने दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्मार्ट सिटी के खिलाफ धरना देने का निर्णय लिया है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के अध्यक्ष कोमलचंद जैन ने बताया कि टाउन हाल स्थित गांधी भवन के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय बना है। गांधी पुस्तकालय का कायाकल्प करने लिए यहां रखी सामग्री स्थानांतरित की गई थी। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी सामग्री वापिस नहीं लाई गई। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों के इस रवैये के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दो अक्टूबर को टाउन हाल में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
संघ के अरविंद जैन, केशव प्रसाद चौरसिया, नारायण शर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, रामनारायण राय आदि ने स्मार्ट सिटी से आंदोलन करने के लिए बाध्य न करने की मांग की है।
डेढ़ वर्ष बंद था भवन: विदित हो कि 126 वर्ष पुराने ऐतिहासिक गांधी पुस्तकालय भवन को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब छह करोड़ रूपये खर्च कर संवारा गया है। एक हिस्से में डिजीटल लाइब्रेरी बनाई गई है। कायाकल्प के दौरान 2 अप्रेल 2019 से भवन विद्यार्थियों के लिए बंद था।
https://ift.tt/3ET1Nj2 https://ift.tt/3lXpVZ7