Gold and Silver Price in MP: सराफा में छुटपुट मांग से सोना सुधरा, चांदी 550 रुपये टूटी

Gold and Silver Price in MP: सराफा में छुटपुट मांग से सोना सुधरा, चांदी 550 रुपये टूटी
Gold and Silver Price in MP: अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में चांदी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार रात जोरदार गिरावट के साथ बंद हुई। विदेशी बाजार में चांदी करीब 38 सेंट टूटकर 2241 सेंट प्रति औंस रह गई। इसका घरेलू वायदा बाजार पर भी असर दिखा। शनिवार को इंदौर हाजर मार्केट में चांदी के दाम करीब 550 रुपये टूटकर 61600 रुपये प्रति किलो पर आ गए। इन दामों पर भी व्यापार बेहद कमजोर है। विदेशी बुलियन मार्केट में सोना भी करीब 7 डालर टूटकर 1750 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। हालांकि विदेशी गिरावट का असर स्थानीय सराफा में इसलिए नहीं दिखा क्योंकि त्योहारी मांग से बाजार की उम्मीद बंधी हुई है।
ज्वेलर्स की छुटपुट ग्राहकी रहने से हाजर मार्केट में सोने के दामों में आंशिक सुधार रहा। सोना सुधरकर 47625 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। अभी भी सोना छह हफ्ते के निचले स्तर पर है। एमसीएक्स वायदा मार्केट पर सोना 46000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 7 अगस्त 2020 को सोना 56191 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर था। इस लिहाज से इस त्योहारी मौसम में सोना 20 प्रतिशत सस्ता बिक रहा है।
बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 47625, सोना (आरटीजीएस) 47425, सोना 22 कैरेट (91.60) 43475 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना केडबरी-रवा 47600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 61600, चांदी कच्ची 61400, चांदी (आरटीजीएस) 61400 रु. प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी चौरसा 62150 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 61000, टंच 61100, सोना स्टैंडर्ड 47525 रवा 47450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3AKiwm7