Gold and Silver Price in MP: सोने और चांदी में पूछपरख से भाव में आई तेजी

Gold and Silver Price in MP: सोने और चांदी में पूछपरख से भाव में आई तेजी
Gold and Silver Price in MP: सोने और चांदी के दाम काफी नीचे आने के कारण स्थानीय ज्वेलर्स की पूछताछ बाजार में दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही छोटे निवेशकों की भी मांग रहने से इनकी कीमतों को सपोर्ट मिला है। मंगलवार को इंदौर में सोना 175 रुपये बढ़कर 47825 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 250 रुपये उछलकर 61650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कारोबार सुस्त बना हुआ है। दरअसल, यूएस फेड की बैठक से पहले सोने-चांदी में खामोशी के साथ कारोबार हो रहा है। निवेशक सतर्क हैं। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1766 डालर के स्तर पर नजर आ रहा है। मजबूत डालर से सोने में दबाव बरकरार है।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर में 1766 नीचे में 1757 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.45 नीचे में 22.22 डालर प्रति औंस रह गई। स्थानीय ज्वैलर्स उम्मीद कर रहे हैं कि प्रदेश में बारिश अच्छी हो जाने से आने वाले दिनों में सोने और चांदी के गहनों में उपभोक्ता मांग मांग बढ़ेगी।
बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 47825 सोना (आरटीजीएस) 47575 सोना 22 कैरेट (91.60) 43585 रुपये प्रति 10 बोला गया। सोमवार को सोना केडबरी-रवा 47650 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 61650 चांदी कच्ची 61750 चांदी (आरटीजीएस) 61350 रु. प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी चौरसा 62400 रुपये पर बंद हुई थी। इसके पहले शनिवार को रवा 47600 सोना (आरटीजीएस) 47400, सोना 22 कैरेट (91.60) 43420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। शुक्रवार को सोना केडबरी-रवा 47700 रुपये था। चांदी चौरसा 61650 चांदी कच्ची 61750 चांदी (आरटीजीएस) 61900 रु. प्रति किलो थी। शुक्रवार को चांदी चौरसा 62700 रुपये थी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3tY7Y0i