Top Story

Gold-Silver prices in Indore: गोल्ड एक्सचेंज की योजना, सोने पर डालर और कच्चे तेल का दबाव



Gold-Silver prices in Indore:  सेबी ने देश में गोल्ड एक्सचेंज की स्थापना की दिशा में सकारात्मक रुख दिखाते हुए गोल्ड एक्सचेंज के फ्रेमवर्क तैयार करने की सहमति दी है। गोल्ड एक्सचेंज एक देश एक मूल्य के नारे पर काम करेगी। सिल्वर ईटीएफ को भी मंजूरी दी जा रही है। दूसरी ओर अमेरिका में डालर 2021 के उच्चतम स्तर पर बुधवार को पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम ऊंचाई की ओर जा रहे हैं।

इन सभी बातों से कीमती धातुओं पर दबाव है। दूसरी ओर पितृपक्ष की वजह से सराफा बाजार में ग्राहकी सुस्त है जिसके चलते बाजार पूर्णत: अंतरराष्ट्रीय मार्केट पर आधारित है। इस महीने सोने में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 2950 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। 1 सितंबर को इंदौर में सोना 48600 और चांदी 64600 रुपये थी जो 29 सितंबर तक घटकर सोना 47600 चांदी 61650 रुपये रह गई।

ज्वेलर्स का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतें गिरने से त्योहारों पर निकलने वाली ग्राहकी अच्छी रहने की उम्मीद है। पितृपक्ष समाप्त होते ही निवेशकों की भी खरीदी बाजार में देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर विदेशों में डालर में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करने की संभावना से बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने पर प्रेशर पड़ रहा है।

एमसीएक्स पर सोना का अक्टूबर बढ़कर 45910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस वजह से इंदौर में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में आंशिक सुधार रहा। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में बुधवार को सोना घटकर ऊपर में 1742 नीचे में 1733 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.55 नीचे में 22.21 डालर प्रति औंस रह गई।


बंद भाव : सोना केडबरी-रवा 47600, सोना (आरटीजीएस) 47400, सोना 22 कैरेट (91.60) 43420 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी-रवा 47575 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी चौरसा 61650, चांदी कच्ची 61750 चांदी (आरटीजीएस) 61250 रु. प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 61600 रुपये पर बंद हुई थी।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3iiJQRw