Hoshangabad News : पंचायत भवन में पंच के बेटे की बर्थडे पार्टी का जश्न, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल, सचिव हुआ सस्पेंड

होशंगाबाद : गांवों के विकास के लिए बने पंचायत भवन का यदि म्यूजिकल बार के रूप में उपयोग हो तो गांवों की हालत का अंदाजा लग सकता है। खासकर तब जबकि ऐसा करने वाला लोगों द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि हो तो शक की गुंजाइश नहीं रह जाती। मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले में ऐसा ही हुआ। जिले में सिवनी मालवा की बांकाबेड़ी पंचायत () में पंच के बेटे बेटे की बर्थडे पार्टी पंचायत भवन () में मनाई गई। इसमें युवकों ने शराब के नशे में झूमते हुए फूहड़ डांस किए और किसी ने इसका विरोध तक नहीं किया, लेकिन दो दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद अब हंगामा मच गया है।
वायरल वीडियो पर बवाल बढ़ने के बाद सिवनी-मालवा जनपद पंचायत के सीईओ दुर्गेश भूमरकर ने पंचायत सचिव, समन्वयक और रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पंचायत सचिव भगवान सिंह राजपूत को सस्पेंड भी कर दिया है। अब इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की भी तैयारी हो रही है। सोमवार को पंच सत्यनारायण लोवंशी के बेटे का जन्मदिन था। बर्थडे की पार्टी पंचायत भवन में आयोजित की गई। इस दौरान डीजे की धुन पर डांस भी नाच-गाना भी किया गया।
वीडियो में कई युवा नशे की हालत में फूहड़ गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इनमें चौकीदार भी शामिल था। दो दिन इसकी कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद अब आरोपी एक-दूसरे को जिम्मेदार बताकर खुद बचने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी में रोजगार सहायक के भी शामिल रहने का शक है, लेकिन वह इससे इनकार कर रहा है।
पंचायत सचिव का कहना है कि भवन की चाबी चौकीदार के पास रहती है। उसने मुझसे बिना पूछे पंचायत भवन में पार्टी आयोजित होने दी, इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया है। इधर, जनपद पंचायत के सीईओ ने पंचायत समन्वयक, सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस दिया है। पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है। सीईओ का कहना है किकिसी भी शासकीय भवन का उपयोग इस तरह के कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है। जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Navbharat Times https://ift.tt/3ijEsNU
via IFTTT