Top Story

Indore crime news: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, 20 घंटे बाद केस दर्ज


इंदौर: टावर चौराहे के पास बने विकास रेखा काम्पलेक्स स्थित वीरजी कार डेकोर दुकान में देर रात साढ़े 12 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन दुकान में भारी नुकसान हुआ है। दुकान संचालक मंजीत सिंह वदुआ ने भंवरकुआं थाने में शिकायत की। सुबह भी केस दर्ज कराने के लिए पहुंचे लेकिन पुलिसकर्मियों ने केस दर्ज नहीं किया। मंजीत ने जब टीआइ संतोष दूधी को शिकायत कर कहा कि यदि मामले में केस दर्ज नहीं किया गया तो वे उच्चाधिकारियों को शिकायत करेंगे, तब कहीं जाकर 20 घंटे बाद शाम करीब साढ़े आठ बजे केस दर्ज हुआ।

फरियादी मंजीत ने बताया कि वे रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी-09- डब्ल्यूई-2624 में सवार दो युवक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए आए अनियंत्रित कार दुकान में घुसा दी, जिससे सामान में टूट-फूट व दुकान को नुकसान हुआ है। कुछ देर बाद वे मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपितों को पुलिस थाने लेकर पहुंची।

आरोपितों को छोड़ा फरियादी को बैठाए रखा

मंजीत ने आरोप लगाया कि आरोपितों को थाने ले जाने के बाद भी पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और न ही उनका मेडिकल कराया। सुबह फिर से थाने में शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन पुलिस ने दोनों को केस दर्ज किए बिना ही छोड़ दिया। मंजीत ने केस दर्ज करने के लिए कहा तो उन्हें सुबह से लेकर शाम तक बैठाकर रखा। टीआइ ने भी दो बार केस दर्ज करने के लिए कहा, इसके बावजूद थाने में बैठे पुलिसकर्मियों ने टीआइ की बात को अनसुना कर दिया। शाम को जब फिर से टीआइ थाने पहुंचे और बताया कि दिन भर के बाद भी थाने की पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही है तो टीआइ ने एसआइ विश्वकर्मा को फटकार लगाई और ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज कराया।

बलून खुल गए तो बची जान

देर रात कार जिस गति से दुकान में घुसी, उससे कार में बैठे युवकों की जान जा सकती थी। कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यदि कार के बलून नहीं खुलते तो दोनों की मौके पर ही मौत हो जाती।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3EPx866