Top Story

Indore Crime News: एक ही दिन में तीन अलग-अलग इलाकों में चेन स्नैचिंग और चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे तीन आरोपी


इंदौर 
मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने एक ही दिन में तीन थाना क्षेत्रों की में तीन चैन स्नेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले तीन आरोपियो को एक दिन में पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूटी हुई चेन और चोरी किया हुआ अन्य सामान जब्त किया है। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस अब उनसे अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। एक ही दिन में हुई चैन स्नैचिंग की तीन वारदातों का 24 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम आशीष गांधी, दिनेश जयसवाल और योगेश यादव हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई तीन सोने की चेन व चोरी की हुई भगवान की मूर्ति, टीवी, गैस की टंकी सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत का सामान भी जब्त किया है। 30 अगस्त को गोविंद नगर खारचा के रहने वाले गोपाल अग्रवाल के यहां अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने भगवान की मूर्ति, मंगलसूत्र व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। उसी दिन आरोपियों ने विजय नगर, परदेशीपुरा और हीरानगर थाना क्षेत्रों में एक साथ तीन चैन स्नेचिंग की वारदात को भी अंजाम दिया था। चोरी के मामले में गोपाल अग्रवाल ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों- बाणगंगा, परदेशीपुरा और हीरानगर थाने की एक संयुक्त टीम बनाकर पूरे मामले की जांच में लगा दिया। टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज निकाले और मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया। 24 घंटों के अंदर ही पुलिस को सुराग मिल गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चैन स्नैचिंग की तीनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। साथ ही बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को भी स्वीकारा है।पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई तीन चेन, एलईडी टीवी,गैस टंकी, भगवान की मूर्ति सहित अन्य सामान जब्त किया है। इसकी कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनका काम छूट गया था। इसके चलते आरोपी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। ऊपर से उन्हें नशे की लत थी। आसानी से पैसा कमाने के लिए चोरी और छीनाझपटी की घटनाओं को अंजाम देने लगे। वारदात के बाद आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से सभी आरोपी पकड़े गए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zBXN3A
via IFTTT