Indore Crime News: रात में सड़क पर हंगामा कर मना रहे थे जन्मदिन, पुलिस आई तो वाहन छोड़ भागे

Indore Crime News: पुलिस ने जब्त किए 35 दो पहिया वाहन, पांच युवक गिरफ्तार।
इंदौर, Crime News। आए दिन चौराहे पर जन्मदिन मनाते हुए युवाओं की भीड़ दिखाई देती है। रात में केक काटने के बहाने कई देर मस्ती और शोरगुल करते हैं और वहां के रहवासियों की नींद भी हराम करते हैं। मल्हारगंज थाना क्षेत्र की कमला नेहरू कालोनी में रविवार रात करीब नौ बजे ऐसा ही कुछ हुआ। रहवासियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर भीड़ लगाकर जन्मदिन मना रहे युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वे पैदल ही भाग खड़े हुए। यहां तक की अपने जूते-चप्पल भी वहीं छोड़ गए। मौके पर करीब 200 युवक थे।
इंदौर, Crime News। आए दिन चौराहे पर जन्मदिन मनाते हुए युवाओं की भीड़ दिखाई देती है। रात में केक काटने के बहाने कई देर मस्ती और शोरगुल करते हैं और वहां के रहवासियों की नींद भी हराम करते हैं। मल्हारगंज थाना क्षेत्र की कमला नेहरू कालोनी में रविवार रात करीब नौ बजे ऐसा ही कुछ हुआ। रहवासियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर भीड़ लगाकर जन्मदिन मना रहे युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो वे पैदल ही भाग खड़े हुए। यहां तक की अपने जूते-चप्पल भी वहीं छोड़ गए। मौके पर करीब 200 युवक थे।
पुलिस ने वहां से करीब 35 दो पहिया वाहन जब्त कर यातायात थाने पहुंचाए। इस दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार भी किया। कार्रवाई के लिए पहुंचे सीएसपी जयंत राठौर और थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी जब कमला नेहरू कालोनी पहुंचे तो सैकड़ों युवक भीड़ लगाकर हल्ला कर रहे थे। वे किसी का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को आता देख युवक सारा सामान और वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
कई युवक तो हड़बड़हाट में अपने जूते- चप्पल भी वहीं छोड़ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कालोनी के चौराहों पर इस तरह हल्ला करने वालों के अनुसार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन नंबरों के आधार पर युवकों के घर का पता लगाया जा रहा है। युवकों पर प्रतिबंधात्मक और चालानी कार्रवाई की जाएगी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2XDMnhK