Indore crime news: पार्लर संचालक ने फांसी लगाकर जान दी

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Indore crime news। स्नेहलतागंज गोकुल अपार्टमेंट में रहने वाले 35 वर्षीय तरुण उर्फ मोनू पुत्र नरेन्द्र शर्मा ने रविवार रात 10 बजे घर में फांसी लगाकर जान दे दी। एमआइजी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
तरुण के मामा रितेश दीक्षित ने बताया कि तरुण लेडीज पार्लर चलाता है। पिता की छह साल पहले ही मौत हो चुकी है। घर में वह इकलौता बेटा था। लाकडाउन के पहले उसने पार्लर में करीब 50 लाख रुपये खर्च किया था। इसके बाद लाकडाउन लग गया। कुछ दिन से परेशान चल रहा था। आशंका है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की है। हालांकि स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।
ट्रैक्टर चोरी हुआ तो सीएम को की शिकायत
ग्राम धरावरा के रहने वाले कैलाश पुत्र जगन्नााथ ने ट्रैक्टर और ट्राली चोरी होने की शिकायत सीएम को की है। इसके पहले कैलाश आइजी और डीआइजी को भी आवेदन दे चुके हैं। कैलाश ने बताया कि उनका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-09-एबी-6099 और ट्राली क्रमांक एमपी-09-एमए-0738एक जनवरी को खेत से चोरी हो गई थी। चंदन नगर थाने में चोरी का केस भी दर्ज है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3zoB0Hs