Top Story

Indore Crime News: नकली पत्रकारों के साथ दबिश देकर रुपये लेने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित




Indore Crime News: नकली पत्रकारों के साथ दबिश देकर रुपये लेने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

 Indore Crime Newsएसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने विजय नगर थाने के हेड कांस्टेबल अंचल तिवारी, आरक्षक विकास खेमरिया और अंकित परमार को निलंबित कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों ने आनलाइन एजुकेशन कंपनी की आड़ में फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक से फर्जी पत्रकारों के साथ जाकर कार्रवाई करने की धमकी दी, फिर सांठगांठ कर वहां से दो लाख रुपये लेकर आए और मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया।


अंचल थाने में रीडर का काम देखता है। दबिश देने की रूपरेखा अंचल ने ही बनाई थी। सांठगांठ में पुलिसकर्मियों के साथ जाने वाले फर्जी पत्रकार में नवीन नामक व्यक्ति का नाम आ रहा है। विजय नगर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। एक हफ्ते पहले फर्जी एडवाइजरी कंपनी के संचालक बड़ी भमौरी निवासी कुलदीप सिंह और सहयोगी रितु पांडे को विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


आरोपितों ने दो लोगोें से 20 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपित एजुकेशन कंपनी की आड़ में फर्जी एडवाइजरी कंपनी चला रहे थे। धोखाधड़ी के रुपये बेंगलुरू और कोलकाता में खोले गए बैंक खातों में जमा कराते थे। आरोपितों से पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड की 20 से ज्यादा सिम मिली थीं। जब अंचल के पास शिकायत आई तो वे सांठगांठ के उद्देश्य से पत्रकारों को साथ लेकर फर्जी एडवाइजरी कंपनी में पहुंच गए और रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3CzjOAP