Top Story

Indore Crime News: सांची दूध में मिलावट करने वाले चालक-क्लीनर रिमांड पर, सहयोगी की तलाश



Indore Crime News: सांची दूध के टैंकर में पानी मिलाने वाले चालक कमलेश और क्लीनर जितेंद्र को लसूड़िया थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस दुग्ध संघ के अफसर व कर्मचारियों की भूमिका जांच रही है। आरोपितों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी।


टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कमलेश सुनवा और जितेंद्र दयाराम निवासी गरेठा को सांची दूध के टैंकर में पानी मिलाते हुए गिरफ्तार किया था। गिरोह में विष्णु नामक व्यक्ति भी मिला हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट पेश कर गुरुवार तक रिमांड पर ले लिया।


टीआइ के मुताबिक टैंकर में जीपीएस लगा हुआ रहता है। आरोपितों ने बताया दूग्ध संघ से टैंकर भरकर विभिन्न शहरों में सप्लाय करने जाते थे। बचे दूध को एक ढाबा के पीछे खड़ा कर टंकियों में भरकर दूध निकाल लेते थे और उतनी ही मात्रा में पानी मिला देते थे। दूग्ध संघ में टैंकर खड़ा करते वक्त अफसरों को गुणवत्ता जांचना चाहिए। इससे कर्मचारी और अफसरों पर शक गहरा रहा है।


संतान की मंगल कामना लिए रखा व्रत

संतान की मंगल कामना के लिए मैथिली समाज की महिलाओं ने मंगलवार को जीतवाहन माता की कथा सुनी। तीन दिनी जितिया पर्व के दूसरे दिन माताओं ने सूर्योदय से पूर्व नारियल पानी पीकर निर्जला व्रत शुरू किया। सोमवार से शुरू हुए इस तीन दिनी पर्व के दूसरे दिन माताओं ने अपने बच्चों की कुशलता के लिए 36 घंटे के निर्जला व्रत का प्रण लिया। इस व्रत का पारणा नवमी तिथि पर होता है। यह तिथि बुधवार की शाम 5 बजकर 4 मिनट पर लगेगी।


 व्रत के पारणा के वक्त माताएं जीतवाहन माता को खीरा, दूध से बनी मिठाई और केरोआ का भोग लगाती हैं। इसके बाद संतान को भी जीतवाहन माता का स्मरण कराकर प्रणाम कराया जाता है ताकि उपपर माता की कृपा बनी रहे। मैथिली सामाजिक मंच इंदौर के महासचिव मुकेश झा, अध्यक्ष उदयकांत ठाकुर व मैथिली समाज के केके झा ने बताया कि इस पर्व पर व्रती महिलाओं को मरूआ का आटा और झिमनी के पत्ते प्रदान किए गए।


अब रात 12 बजे तक चलेंगी आइबस

इंदौर बीआरटीएस में अटल इंदौर सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआइसीटीएसएल) द्वारा आइ बसों का संचालन अब सुबह साढ़े 6 से रात 12 बजे तक किया जा सकेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबध में आदेश जारी किए हैं। जारी के आदेश के अनुसार अभी इन बसों का संचालन रात 9 बजे तक हो रहा था, लेकिन अब इसके समय को बढ़ा दिया गया है। इन बसों में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 


इसी प्रकार इन बसों के चालकों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। टिकट काउंटरों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए। काउंटर संचालक एवं उनके स्टाफ के लिए भी मास्क की अनिवार्यता रहेगी। हर आइबस एक यात्रा पूर्ण करने के बाद सैनिटाइज की जाएगी। सैनिटाइज किए बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3iiwIM9