Indore News: छावनी क्षेत्र में 100 साल पुराने मकान का एक हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपती

Indore News: इंदौर छावनी क्षेत्र की कसाई मंडी में लगभग 100 साल पुराने जर्जर मकान की एक दीवार मंगलवार सुबह भरभराकर गिर गई। इससे दो किराएदारों के परिवार बाल-बाल बच गए। मकान की ऊपरी मंजिल पर एक बुजुर्ग दंपती फंसे थे, जिन्होंने मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद मकान का खतरनाक हिस्सा तोड़ा गया। इस दौरान एक अन्य किराएदार और उसके दो बेटों ने अधिकारियों से विवाद किया।
स्टेडियम जोन के जोनल अधिकारी (जेडओ) नागेंद्रसिंह भदौरिया नेे बताया कि हादसा 19/1 कसाई मोहल्ला स्थित जी प्लस 2 आकार के 100 साल पुराने मकान में हुआ। सुबह 11 बजे सूचना मिली कि मकान की एक दीवार गिर गई है और ऊपरी मंजिल में बुजुर्ग दंपती फंसेे हैं। वहां पहुंचकर कर्मचारियों की मदद से जैसे-तैसे दंपती को उठाकर बाहर लाए। बुजुर्ग महिला मानसिक बीमार है। हम निकालने गए, तो वह आने को तैयार नहीं हुई और मकान के भीतर चली गई।
जेडओ ने बताया कि मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार मदन सैनी और उसके दो बेटों ने मकान तोड़ने की कार्रवाई रोकने के लिए विवाद किया। उनका कहना था कि हमारा हिस्सा अच्छा है, उसेे मत तोड़ो। देखते हैं कैसे तोड़ते हो। उन्होंनेे जेसीबी रोकने की भी कोशिश की। काफी विवाद के बाद वेे मकान खाली करने को तैयार हुए। इसके बाद मकान का 90 प्रतिशत हिस्सा तोड़ा गया।
पहले भी गिर चुका है एक हिस्सा