Top Story

Indore News: घर के आंगन में पानी की टंकी में मिला ढाई साल की बच्ची का शव



Indore News:  बिचौली मर्दाना में रहने वाली ढाई साल की बच्ची भूमिका पुत्री अनिल मकवाना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह आंगन में बनी पानी की टंकी में पड़ी मिली। कनाड़िया थाना पुलिस जांच कर रही है।

घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। मौसा दिनेश सोनगरा ने बताया कि बच्ची जिस टंकी में मिली, उसका ढक्कन ऊपर से बंद था। बच्‍ची को सिर में गंभीर चोट लगी थी। आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। ढाई साल की बच्ची इतना भारी ढक्कन नहीं उठा सकती। टंकी की ऊंचाई भी चार फीट है। उसमें इतना पानी नहीं था कि बच्‍ची की डूबकर मौत हो जाए।


मौसा ने बताया कि बच्ची की मां को चार दिन पहले एक बेटी हुई है, इसलिए वह निजी अस्पताल में भर्ती है। पिता निजी अस्पताल में कर्मचारी हैं। घटना के समय वे नौकरी पर गए थे। बच्ची को दादी यशोदाबाई संभाल रही थीं। शाम को दादी रसोईघर में काम कर रही थी, तभी बच्ची खेलने के लिए बाहर चली गई। कुछ देर बाद दादी बाहर आई तो बच्‍ची दिखी नहीं। तलाशने के बाद बच्‍ची के पिता को फोन कर बुलाया। करीब एक घंटे तलाश के बाद जब पानी की टंकी का ढक्कन खोला तो बच्ची उसमें बेहोश मिली। उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3Ch611G