Indore News: सूक्ष्म लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउन्सिल अब ब्याज के साथ दिलवाएगा उद्योगों को पैसा

इंदौर, News। सरकारी उपक्रमों पर उद्योगों के बकाया और लेन-देन के मामलों के लिए बनी सूक्ष्म लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउन्सिल अब हर महीने में दो बार बैठक करेगी। सोमवार को भोपाल में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने यह घोषणा की है। इंदौर के उद्योगपतियों की काउंसिल की कार्यप्रणाली बेहतर बनाने के लेकर भोपाल में अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
इससे पहले इंदौर के उद्योगपतियों ने ही काउंसिल की अव्यवस्था और अधिकारियों की मनमानी को मुख्य सचिव तक पहुंचाया था। इसके बाद पूर्व प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल का विभाग बदल दिया गया था और अब काउंसिल में कसावट लाई जा रही है।
सोमवार को एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश (एआइएमपी) के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के साथ एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एमएसएमई विभाग संयुक्त संचालक राजेश अग्रवाल से मिला। बीते दिनों की शिकायत के बाद काउंसिल के पुर्नगठन और व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रमुख सचिव उद्योग पी. नरहरी की ओर से इंदौर के उद्योगपतियों को बैठक के लिए बुलावा भेजा गया था।
बैठक में एआइएमपी के मानद सचिव सुनील व्यास, उपाध्यक्ष श योगेश मेहता एवं उद्योगपति किशोर बुंदेला मध्यप्रदेश सूक्ष्म, लघु उद्यम फेसिलिटेशन कॉउन्सिल के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण कराने की मांग रखी। लगभग डेढ घंटे चली इस बैठक में संयुक्त संचालक ने कहा कि काउंसिल अब प्रतिमाह दो बार प्रकरणों की सुनवाई करेगा इसके लिए एक आदेश भी जारी किया गया है। इससे धीमी गति से निराकृत हो रहे प्रकरणों के निपटान को गति मिलेगी।