Indore: बुजुर्ग की गुहार, बहू और बेटे ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, खाना भी नहीं देते

Indore: डीआइजी कार्यालय में पुलिस की जनसुनवाई के दूसरे हफ्ते में 51 मामले पहुंचे। बीते मंगलवार को 56 शिकायतें पहुंची थीं। जनसुनवाई मुख्यालय एएसपी मनीषा पाठक सोनी और एएसपी प्रशांत चौबे ने की। इस हफ्ते ज्यादातर मामले वृद्ध माता-पिता को परेशान करने व जमीन विवाद को लेकर पहुंचे। पंचम की फेल में रहने वाले 70 वर्षीय गंगाराम बेथेडा जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचे। एएसपी चौबे ने जब उनका हाल देखा कि उनके पैरों में दर्द है, आंख कमजोर हैं और सुनने में भी परेशानी होती है तो वे वृद्ध फरियादी से खुद मिलने पहुंच गए।
गंगाराम को जमीन से उठाकर कुर्सी पर बैठाया और फरियाद सुनी। गंगाराम ने बताया कि उनका छोटा बेटा महेश बेथेड़ा और संगीता बेथेडा की शिकायत करते हुए कहा कि बहू आए दिन मारपीट करती है। बड़े बेटे और बहू को भी परेशान करती है। कुछ दिन पहले बहू संगीता का भाई-बहन आए और मारपीट की। इससे पैर टूट गया। वह आए दिन आत्महत्या की धमकी और उसमें फंसाने का कहती है। मामले में सुनवाई के बाद एएसपी ने जांच में लिया है।
बेटों ने चार साल पहले घर से निकाल दिया, खाना भी नहीं देते
इस दौरान आदर्श बिजासन नगर के रहने वाले 62 वर्षीय बद्रीनारायण शर्मा ने एएसपी चौबे को शिकायत करते हुए कहा कि 2017 से उनके दोनों बेटे परेशान कर रहे हैं। 23 अगस्त 2021 को दोनों बेटों में गाली-गलौज की और धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। कई दिनों तक यहां-वहां भटकते रहे, अब एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं। फरियादी ने पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ले में आकर मारपीट करते हैं
निरंजनपुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने आरोपित मयंक और देवा के खिलाफ शिकायत की है। शुभम ने कहा कि वह ड्राइवर है। शनिवार को आरोपित सहित 25 लोगों ने रोका और मारपीट की, उन्होंने चेन व रुपये भी छीन लिए। मामले में लसूड़िया थाने में शिकायत की। पहले भी आरोपित कई बार मारपीट कर चुके हैं। आरोपित तलवार व अन्य हथियार लेकर आते हैं और धमकी देकर मारपीट करते हैं। पूरा मोहल्ला परेशान है। अत: आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।