Top Story

Indore To Dubai Flight : इंदौर के लोगों को सुबह-सुबह मिली सौगात, सीधे दुबई के लिए आज से फ्लाइट शुरू

इंदौर लंबे समय से इंदौर के लोग दुबई ( Service) के लिए सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे। कोरोना की पहली लहर के दौरान ही फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था। बीते दिनों ने नगर विमानन मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की थी, एक सितंबर से दुबई के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। इंदौर के लोगों बुधवार को सुबह-सुबह यह सौगात मिल गई है। कोरोना के बाद इंदौर देश का 10वां ऐसा शहर है, जहां से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट बेंगलुरु से इंदौर आएगी और यहां से दुबई के लिए उड़ान भरेगी। वहीं, दुबई से शाम में रवाना होकर फ्लाइट रात में इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावे इंदौर एयरपोर्ट से ग्वालियर, लखनऊ, अहमदाबाद और नागपुर के लिए भी आज से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। फ्लाइट शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत इंदौर और ग्वालियर से शिवराज सरकार के कई मंत्री वर्चुअली जुड़े थे। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आपसे मेरी चर्चा भी हुई है कि इंदौर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए। नए हवाई अड्डे का निर्माण या हवाई अड्डे का विस्तार, दोनों पर हमलोग गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं। प्रदेश के लिए जरूरी है कि इंदौर और भोपाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बने। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे नागर विमानन विभाग संभाले हुए 53 दिन का वक्त बीत गया है। इस दौरान हमने एमपी को 58 फ्लाइट्स की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद प्रदेश में एयरक्राफ्ट्स की मूवमेंट 738 तक पहुंच गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले इंदौर से आठ शहरों के लिए सीधी फ्लाइट थी। अब 13 शहरों के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट है। उन्होंने रनवे विस्तार के लिए भी सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग की है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में भी 500 करोड़ रुपये की राशि से एयरपोर्ट स्थापित की जाएगी। इस दिशा में जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण भी होगा। इसे लेकर हमने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। अक्टूबर से इस पर काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली से आगरा, ग्वालियर होते हुए वंदे भारत ट्रेन भी भोपाल तक चलेगी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2V2TiQm
via IFTTT