Top Story

Jabalpur Crime News : स्टेट बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक के घर लाखों की चोरी




जबलपुर, विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले स्टेट बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कचनार सिटी निवासी अमित श्रीवास्तव 41 स्टेट बैंक आफ इंडिया में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। 26 सितम्बर को शासकीय कार्य से इंदौर गए थे। जहां 27 सितम्बर की रात लगभग 10 बजे पत्नी पूजा आवश्‍यक कार्य से इंदौर गई थी।

 सुबह जब अमित पत्नी पूजा के साथ घर पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हआ है। अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का सामान फैला हुआ था और अलमारी का लाकर खुला था, जिसमें से 45 हजार रुपये, सोने के सिक्के, चांदी की भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की चांदी की छोटी मूर्ति पूजा वाले सिक्के और अन्य कीमती सामान गायब था। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ : बताया जा रहा है कि विजय नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूनसान इलाकों में घूमने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के शातिर चोरी और नकबजन की भी निगरानी की जा रही है और उनकी दिन चर्या पर नजर रखी जा रही है।

घर सूना छोड़कर जाए तो थाने में दे सूचना : बताया जा रहा है कि पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास शुरू कर दिए है। जिसमें पुलिस ने क्षेत्रीयजन से कहा है कि यदि वह घर सूना छोड़कर जाते है, तो वह थाने में सूचना दें। ताकि पुलिस उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा सके।

घर के पीछे खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली चोरी :

शहपुरा थाना क्षेत्र में खमखिरिया निवासी पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत 31 ने अपने ट्रैक्टर की ट्राली को घर के पीछे खड़ा किया था। सुबह जब वह उठा, तो ट्राली गायब थी। तलाश करने पर जब कुछ पता नहीं चला, तो मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
https://ift.tt/3zY7CIi https://ift.tt/3lXpVZ7