Top Story

Jabalpur Nagar Nigam : दिन में सूरज, रात में एलईडी की रोशनी में उद्यान को संवारने में जुटे रहे लोग



जबलपुर,  आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विजय नगर स्थित विकास नगर उद्यान को संवारने का काम सोमवार से शुरू हो गया। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा जनसहयोग से 75 घंटे तक दिन-रात काम कर उद्यान का कायाकल्प किया जाएगा। पहले दिन में सूरज और रात में एलईडी की दूधिया रोशनी के बीच नगर निगम, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कर्मचारी सहित क्षेत्र के बच्चे बूढ़े और जवान उद्यान को संवारने में जुटे रहे।


स्वच्छता की शपथ के साथ शुरू हुआ अभियान : सोमवार को निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के सह कार्यकारी निदेशक संदीप जीआर और स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद 75 गुब्बारे आसमान में छोड़कर तथा दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विकास नगर के रहवासी संघ, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, एनजीओ, एनसीसी के सदस्यों की उपस्थिति में सफाई कार्य शुरू किया गया। विकास व निर्माण कार्य के लिए भी नगर निगम की टीम जुटी रही। निगमायुक्त ने बताया कि जनसहभगिता से पूरे 75 घंटे तक चरण बद्ध तरीके से इस विकास नगर पार्क में प्लेस मेकिंग कार्य किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा : अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगातार तीन दिन तीन घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा भी बिखरी रही। मंगलवार को यहां शाम पांच बजे प्रसिद्ध व्यंगकार संजय गायकवाड़ की प्रस्तुति के साथ-साथ बाल भवन के बाल कलाकारों के द्वारा भी गीत संगीत का आयोजन किया जाएगा।


सहभागिता की अपील : स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने शहर के सभी सम्मानीय नागरिकों से भी आग्रह किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी आयोजनों में शामिल होकर आनंद लें। विदित हो कि स्मार्ट सिटी द्वारा 27 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव का आगाज प्लेस मेकिंग यानी जगह बनाने से होगा। इसके तहत स्मार्ट सिटी जनसहयोग से 75 घंटे में विजय नगर स्थित पार्क का कायाकल्प करेगी। जबलपुर सहित 22 स्मार्ट सिटी को प्लेस मेकिंग का लक्ष्य दिया गया है। नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत पार्क को विकसित किया जा रहा है।

https://ift.tt/3kK1q25 https://ift.tt/3lXpVZ7