Jabalpur News: धनी की कुटिया का बद्हाल पार्क बना शराब माफिया का अड्डा
जबलपुर: अधारताल धनी की कुटिया के पास स्थित रविंद्रनगर कालोनी से लगा पार्क पूरी तरह से बद्हाल हो गया है। यहां बच्चों का मनोरंजन तो दूर कालोनी वासी सुबह-शाम शुद्ध हवा में सैर भी नहीं कर सकते। क्योंकि बद्हाल पार्क को शराब माफिया ने अड्डा बना लिया है। कालोनीवासियों की माने तो पार्क में कच्ची शराब बनाई जाती है। पेड़ों के नीचे लाहन सड़ाया जाता है। शराब पीकर तत्व कालोनी में उत्पात मचाते हैं। चोरी भी करते हैं। सुरक्षा के लिए रविंद्रनगर, अशोक नगर और आलोक नगर के कालोनीवासियों ने आपसी जनसहयोग से 14 गेट लगवाए हैं। इतना ही नहीं गश्त के लिए खुद चंदा कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी कर रखी है।
पार्क के गेट, जालियां तक ले गए चोर: कालोनीवासियों ने बताया जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा स्कीम नंबर तीन के तहत पार्क बनाया था। इसके बाद पार्क नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया। जब से नगर निगम ने पार्क की जिम्मेदारी ली है तब से पार्क बद् से बद्तर हो गया। पार्क में चार मेन गेट थे। जिसे चोर उखाड़ कर ले गए। चारों तरफ सुरक्षा और खूबसूरती के लिए लगाई लोहे की जालियां भी उखाड़ ले गए। बताया जाता है कि पार्क में शराब की खरीद-फरोख्त के साथ शराबखोरी तो होती ही है नशीले इंजेक्शन का उपयोग करने वाले भी यहीं डेरा जमाए रहते हैं।