Top Story

Jabalpur News : हाई कोर्ट में प्रकरणों की तत्काल सुनवाई के लिए वर्चुअल कोर्ट-स्लिप देने व मेंशनिंग किए जाने की मांग



जबलपुर,  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर-ग्वालियर में प्रकरणों की तत्काल सुनवाई के लिए सुबह 10.30 बजे प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट स्लिप दी जाती है और प्रकरणों की मेंशनिंग भी फिजिकल रूप से की जाती है। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने कोर्ट स्लिप व मेंशनिंग को फिजिकल के साथ ही वर्चुअल रूप से दिए जाने की मांग हाई कोर्ट प्रशासन से की है। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश व अन्य सभी न्यायाधीशों को पत्र भेजकर उक्त प्रक्रिया को वर्चुअल माध्यम से सुविधा देने का निवेदन किया है।

 पत्र में कहा गया है कि जब किसी न्यायालय में 100 से अधिक प्रकरण लगे होते हैं, तब प्रकरण की सुनवाई आउट आफ टर्न करवाने के लिए 60 वर्ष से अधिक के पुरुष व महिला अधिवक्ताओं को कोर्ट-स्लिप लेने या मेंशनिंग कराने प्रातः 10.30 बजे व्यक्तिगत रूप से निवेदन करने न्यायालय आना पड़ता है। इसके बावजूद जब उन्हें सफलता नहीं मिलती तो अत्यधिक परेशान हो जाते हैं।

पत्र का किया समर्थन :

पत्र में 60 वर्ष के अधिक व सीनियर सिटीजन अधिवक्ताओं को परेशानी से बचने हेतु फिजिकल के साथ ही वर्चुअल माध्यम से कोर्ट- स्लिप दिए जाने व मेंशनिंग किए जाने की मांग की गई है। पत्र का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष डा. विजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रश्मि ऋतु जैन, बीसीआइ सदस्य प्रताप मेहता, कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह, कार्यकारिणी समिति उपाध्यक्ष अहादुल्ला उसमानी, को-चेयरमैन प्रेम सिंह भदोरिया, हितोषी जय हार्डिया, राजेश व्यास, अखंड प्रताप सिंह, प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, सदस्य रामेश्वर नीखरा, नरेंद्र कुमार जैन, राजेश कुमार शुक्ला ने प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितार्थ उन्हें हो रही परेशानी को देखते हुए उक्त सुविधा प्रदान किए जाने का निवेदन हाई कोर्ट प्रशासन से किया है।

https://ift.tt/3EWBSa6 https://ift.tt/3lXpVZ7