Top Story

Jabalpur News: संविदा कर्मियों की गुहार, कब नियमित करेगी सरकार




Jabalpur News: संविदा कर्मियों की गुहार, कब नियमित करेगी सरकार

जबलपुर, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी नियमित किए जाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सरकार है कि ध्यान ही नहीं दे रही है। ये आरोप मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने लगाए हैं। समिति के जिला अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी बयान में बताया प्रदेश में लाखों संविदा कर्मचारी विभिन्न विभागों में अपनी सेवा लगभग 20 वर्षों से संविदा नियुक्ति पर देते आ रहे हैं। लेकिन आज दिनांक तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। उन्हें समान कार्य, समान वेतन का लाभ भी नहीं मिल रहा है। जबकि संविदा कर्मी अपनी पूरी लगन और मेहनत से ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं।

इन विभागों में दे रहे सेवाएं: समिति पदाधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा केंद्र, बीआर सी कार्यालय, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीईओ कार्यालयों में आपरेटर, लेखा सहायक, अकाउंटेंट, मेडिकल, विक्टोरिया एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, डाटा मैनेजर, पैरामेडिकल स्टाफ संविदा कर्मी के रूप में विभागों की गाड़ी खींच रहे हैं।

 इन्हें नियमित करने का आश्वासन भी दिया गया परंतु कभी भी अपनी घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। समिति के मीनू कांत शर्मा, स्टेनली नाबर्ट, एनोस विक्टर, राकेश नामदेव, विनोद सिंह, दिनेश गौड़, हेमंत ठाकरे, कैलाश शर्मा, अब्दुल सत्तार, अशोक कोस्टा, शैलेंद्र दुबे, अरुण जैन, आसाराम झारिया ,भागीरथ सिंह, लक्ष्मण झारिया ,गुडविन चाल्स, त्रिलोक सिंह आदि ने मुख्यमंत्री से संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग की है

पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बने राजकुमार दुबे: पेंशनर एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रांताध्यक्ष जीडी प्रजापति ने एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजकुमार दुबे को प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रांताध्यक्ष द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वे महामंत्री पद का भी निर्वहन भी करेंगे।

https://ift.tt/2WfnWGV https://ift.tt/3lXpVZ7