Jet Airways एक बार फिर भरेगी उड़ान, जानें कब से शुरू होगा घरेलू परिचालन
Jet Airways एक बार फिर भरेगी उड़ान, जानें कब से शुरू होगा घरेलू परिचालन
Jet Airways पूरे तीन साल बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. अप्रैल 2019 में एयरलाइन को बंद कर दिया गया है.

Jet Airways: जेट एयरवेज (Jet Airways Flights) के विमान जल्द ही एयरपोर्ट के रनवे से फिर उड़ान भरते नजर आएंगे. कंपनी के अनुसार, जेट एयरवेज की फ्लाइट 2022 की पहली वित्तीय तिमाही से घरेलू उड़ान शुरू होंगी. जबकि छमाही के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International Flights) भी चालू की जाएंगी.
हालांकि फिलहाल ये विदेशी उड़ान कम दूरी की ही होंगी. एयरलाइन का कहना है कि वो अधिकारियों के साथ उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर रही है. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उड़ानों के संचालन के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया भी चल रही है.
पहली फ्लाइट यहां से शुरू होगी
कंपनी ने कहा कि जनवरी से मार्च 2022 के बीच उसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के बीच शुरू होगी. कंसोर्टियम इसके लिए देश की संबंधित अथॉरिटी से बातचीत कर रहा है. इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर स्लॉट एलोकेशन, जरूरी एयरपोर्ट इन्फ्रा और रात की पार्किंग आदि के मामले शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन
जेट एयरवेज के नए मैनेजमेंट जालान कलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा कि जेट एयरवेज 2.0 का उद्देश्य साल 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू परिचालन को फिर से शुरू करना है और अगले वर्ष की अंतिम तिमाही तक छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन भी शुरू होगा.
मुरारी लाल जालान: एक नजर में
बता दें कि यूएई के कारोबारी मुरारी लाल जालान लंदन की जालान कॉर्लाक कंसोर्टियम के वरिष्ठ सदस्य हैं और प्रस्तावित जेट एयरवेज के गैर कार्यकारी सदस्य हैं. बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने दो साल बाद इस साल जून में जेट एयरवेज के लिए जालान कलरॉक कंसोर्टियम की योजना को मंजूरी दी थी.
पृष्ठभूमि
आपको बता दें कि जेट एयरवेज पूरे तीन साल बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. अप्रैल 2019 में एयरलाइन को बंद कर दिया गया है. इस एयरलाइन को फिर से चलाने के लिए Kalrock Capital और मुरारी लाल जालान की कंसोर्शियम ने अक्टूबर 2020 में बोली जीती थी. एयरलाइन का लक्ष्य तीन सालों के दौरान 50 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और पांच सालों में 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट करने की है.
from https://ift.tt/38ZZkVt