Katni Viral Video: रंगदारी मांगने पहुंचे युवकों को सबक सिखाने ग्रामीणों ने काट दिए बाल, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ मामला

कटनी
मध्य प्रदेश में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने और फिर उसका वीडियो वायरल होने की खबरें हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी हैं। इंदौर, उज्जैन और रीवा के बाद ऐसा ही एक मामला कटनी जिले से सामने आया है। यहां दो युवकों का जबरदस्ती बाल काटे जाने का वीडियो वायरल () हो रहा है। टॉर्च की रोशनी में ग्रामीणों का समूह युवकों के बाल काटते हुए वीडियो में दिख रहा है। पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। घटना कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के रामपाटन गांव में हुई है। यहां गांव के एक घर मे रंगदारी करने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनके बाल काट () दिए। जानकारी के मुताबिक गांव में चार युवक आए और एक घर में घुसकर रंगदारी की मांग करने लगे। गांव वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवकों को घेर लिया। अफरातफरी में दो युवक वहां से भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन बाकी दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव वालों ने दोनों को पकड़ कर उनके बाल काट दिए। वीडियो में कैंची से बाल काटते लोग स्पष्ट नजर आ रहे हैं जबकि दोनों युवक चुपचाप बैठे हैं। ग्रामीणों ने ही इसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। बाल काटने के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। कटनी के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि बहोरीबंद थाना के एक गांव में कुछ लोगों का स्थानीय लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद दो युवकों के बाल काट दिए। युवकों को बुलाकर स्थानीय लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3DFcTYt
via IFTTT