Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा, जल्द योजना होगी लांच

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा की। जल्द ही योजना लांच होगी, योजना बनाने के मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगो के पास रहने की जगह नही नही उन्हे रहने के लिए जमीन का टुकडा देंगे, शहरो में मल्टी बनाकर देंगे रहने का आशियाना देंगे। माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। गरीब को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे, यह दरिद्र नारायण की सेवा है गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे घर दिया जाएगा। खरीद के व्यवस्था करनी पड़ी तो देंगे बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनकार देंगे।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3kDppA4