Top Story

MP Corona Vaccination MahaAbhiyan 4.0: मप्र में आज शेष बचे 79 लाख लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्‍य

 

MP Corona Vaccination MahaAbhiyan 4.0: सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में की टीकाकरण महाअभियान 4 की शुरुआत

MP Corona Vaccination सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मानस उद्यान गुफा मंदिर में मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के चौथे चरण की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में कोई भी ऐसा न छूटे जिसे वैक्सीन न लगी हो। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि अगर उनके परिवार या परिचितों में कोई ऐसा हो, जिसने वैक्सीन नहीं लगाई हो तो उसे वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। इसमें अभी तक पहली डोज नहीं लगवाने वालों को खोजकर टीका लगाने का लक्ष्य है।

 आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ऐसे लोगों को खोजने को कहा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सोमवार को सभी पात्र लोगों को पहली डोज लगाई जाए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी महाअभियान में भागीदारी कर छूटे हुए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। बता दें कि प्रदेश में 79 लाख लोगों की पहली डोज अभी बाकी है, जबकि 55 लाख ऐसे हैं, जिन्होंने तय अवधि निकलने के बाद भी टीका नहीं लगवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला, विकासखंड, वार्ड और ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाकर पिछले टीकाकरण महाअभियानों को सफलता दिलाई है। 27 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान-4 में भी क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों और सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से सफलता मिलेगी। उन्होंने मंत्री, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न् सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरुओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से टीका का प्रथम डोज लगवाने की अपील करें।

बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर जाकर लगाया जाएगा टीका

महाअभियान में प्रदेश में करीब 10 हजार सत्र आयोजित होंगे। हर जिले में जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। जो बुजुर्ग और दिव्यांग टीकाकरण केंद्र तक नहीं आ सकते, उनके घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।

सशुल्क टीकाकरण की बात अफवाह
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद टीकाकरण सशुल्क होगा। यह जानकारी गलत है। 30 सितंबर के बाद भी सभी को निश्शुल्क टीका लगाया जाएगा।

प्रदेश में टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर की चिन्हित आबादी - 5 करोड़ 49 लाख

चिन्हित आबादी में अब तक लगी पहली डोज -- 4,70,62,600

पहली डोज लगवाने वालों का प्रतिशत --85.72

चिन्हित आबादी में अब तक लगी दूसरी डोज- 1,40,33,546

दूसरी डोज लगवाने का प्रतिशत --25.56

जिले जहां सभी को पहले डोज लगी-- इंदौर, आगर मालवा, भोपाल, हरदा।

adesh : bhopal https://ift.tt/3m0KZhB