Top Story

MP News: जमीन पर लगी ऊर्जा मंत्री की जनचौपाल, इंजीनियर को ऑन स्पॉट किया सस्पेंड

निवाड़ी मध्य प्रदेश के अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे कभी मेंटेनेंस के लिए बिजली के पोल पर चढ़ जाते हैं तो कभी टॉयलेट की सफाई करते हुए नजर आ जाते हैं। गुरुवार को उनका एक और अंदाज देखने को मिला। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर पहुंचे तोमर ने जमीन पर जनचौपाल लगाई। लोगों की समस्याएं सुनकर उन्होंने वहीं बैठे-बैठे इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश भी दे दिया। जनचौपाल में तोमर आम लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और उनके समाधान के लिए तत्काल निर्देश भी दे रहे थे। इसी दौरान पृथ्वीपुर निवासी लोचन सिंह ने अपने मकान से 33 केवी लाइन नहीं हटाए जाने की शिकायत की। लोचन सिंह ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे। अपनी समस्या बताते हुए लोचन सिंह ऊर्जा मंत्री के पैरों में गिर पड़े। साथ में धमकी भी दी कि उनकी समस्या हल नहीं हुई तो वे मंत्री के सामने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे। तोमर ने पहले उन्हें संभाला और कुर्सी पर बिठाया। फिर विस्तार से उनकी समस्या समझी। तोमर ने वहां मौजूद अधिकारियों से लोचन सिंह की समस्या के बारे में पूछा और पृथ्वीपुर मंडल के डीई संजीव सोनी को ऑन द स्पॉट निलंबित कर दिया। जनचौपाल के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तोमर ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याएं हल नहीं करेंगे तो उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जाएगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2VdHACF
via IFTTT