MP News: फसल बीमा की राशि चाहिए तो तीन लाख रुपये पहुंचा देना, डेढ़ लाख की दूसरी किस्त लेते हुए ट्रैप हुआ बैंक का जनरल मैनेजर

झाबुआ मध्य प्रदश के झाबुआ में लोकायुक्त ने बैंक के जनरल मैनेजर को डेढ़ लाख की कर लिया। शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने बैंक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा। उसने फसल बीमा राशि की मंजूरी के लिए तीन लाख रुपये एक बैंक अधिकारी से ही मांगे थे और डेढ़ लाख रुपये की पहली किस्त ले भी चुका था। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम डीआर सरोठिया है। वह जिला सहकारी मर्यादित केंद्रीय बैंक, झाबुआ में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ है। सरोठिया के खिलाफ शिकायत वेलसिंह पलासिया ने की थी जो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, झाबुआ में शाखा प्रबंधक हैं। वेल सिह ने लोकायुक्त, इंदौर में शिकायत की थी। सरोठिया ने बैंक की रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी के करीब 180 हितग्राहियों को फसल बीमा राशि स्वीकृत कराने के लिए पैसे मांगे थे। 137 किसानों की राशि मंजूर कर पोर्टल पर अपलोड करने के एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत सरोठिया ने मांगी थी। इनमें से डेढ लाख उसने 19 अगस्त को ले भी लिया था। लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्ट बैंक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए खास योजना बनाई। इसी के तहत शनिवार को डेढ़ लाख रुपये की अंतिम किस्त लेकर वेल सिंह, सरोठिया के सरकारी घर पर पहुंचे। सरोठिया ने जैसे ही पेैसे हाथ में लिए, पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jK0vhJ
via IFTTT