Top Story

MP Sports News: भोपाल की अनवी, वानी और वेदांत तैराकी में बने चैंपियन

MP Sports News: 49वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी सब जूनियर बालक एवं बालिका प्रतियोगिता

MP Sports News: भोपाल की अनवी, वानी और वेदांत तैराकी में बने चैंपियन

MP Sports News: 49वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर बालक एवं बालिका स्पर्धा सम्पन्न हुई। इसमें भोपाल की अनवी खंडुरी, वानी जैन और वेंदांत सिंह अपने अपने वर्ग में चैंपियन बने।

मध्‍य प्रदेश तैराकी संघ के तत्‍वावधान में स्‍थानीय प्रकाश तरण पुष्‍कर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग के 60 इवेंट आयोजित हुए। व्‍यक्तिगत मुकाबले के अंडर11 आयु वर्ग में भोपाल की अनवी खण्डुरी विजेता रही। अनवी ने कुल चार स्‍वर्ण पदक जीते। बालिका-4 के अंडर 10 वर्ष में भोपाल की वानी जैन विजेता रही। वानी ने दो स्‍वर्ण व दो रजत पदक जीते।

 बालक-5 अंडर 9 आयु वर्ग में भोपाल के वेदान्त सिंह विेजेता बने। वेदांत ने एक स्‍वर्ण व दो रजत पदक जीते। बालक-3 के अंडर11 आयु वर्ग में इंदौर के प्रियंवद सिंह राठौड़ विजेता बने, बालिका-3 बालक-4 के अंडर 10 में इंदौर के आदित्‍य चोलकर ने बाजी मारी। बालिका-5 अंडर9 आयु वर्ग में नीमच की स्तुति अग्रवाल विजेता बनी।

इsportससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्ययम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता आईईएस यूनिवर्सिटी के सीईओ देवांश सिंह ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय वर्मा एवं कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे। भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्‍न वर्गों की 60 स्‍पधाएं आयोजित हुई। ग्रुप के आधार पर विजेता घोषित किए गए है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2W9c0X2