Top Story

MP Sports News: मप्र की फिनस्विमिंग टीम घोषित, अनमोल अभिनंदन करेंग नेतृत्‍व

MP Sports News: मप्र की फिनस्विमिंग टीम घोषित, अनमोल अभिनंदन करेंग नेतृत्‍व

MP Sports News:नस्विंमिंग (अंडरवाटर स्पोर्ट्स) टीम फरीदाबाद हरि‍याणा में आयोजित होने वाली चौथी फिनस्विंमिंग नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव करेंगे, बृजभान सिंह धाकड़ को प्रतियोगिता के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है, दयाल दनवानी टीम कोच और श्रीमती मुक्ता श्रीवास्तव टीम मैनेजर होंगी, प्रदेश अंडर वॉटर स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार झा ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार में आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय फिनस्विंमिंग (अंडरवाटर स्पोर्ट्स) टीम का चयन किया जावेगा | टीम की रवानगी पर वरिष्ठ साई स्विमिंग कोच आरडी झा, डॉ संतोष कटियार, प्रतीक कटियार संचालक पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल , विजय सिंह बुंदेला, संचालक क्लब रिवेरा एवं अभिभावकों ने शुभकामनायें दी |

मध्‍य प्रदेश टीम इस प्रकार है

नाव्‍या तिवारी, अनमोल अभिनंदन श्रीवास्‍तव, आर्यन राजपूत, हर्ष तिवारी, यश तिवारी, रिषी खत्री, शिव तिवारी, वंश शर्मा, प्रख्‍यात धनवानी, अंकित विजय प्रजापति, सागर पाल, देवेन्‍द्र यादव व मुक्‍ता परासिया। कोच व आफिसियल्‍स दयाल धनवानी व मुक्‍ता श्रीवास्‍तव।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3ALu5JP