Top Story

MP Weather Live News : भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश, शिप्रा नदी में उफान, जानें पूरे प्रदेश का हाल


भोपाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एमपी के कई जिलों में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश () के कई जिलों में दो-तीन दिनों से रूक-रूक बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश हुई है। भोपाल में आज भी बारिश हुई है। वहीं, आसमान में बादल छाए हुए हैं। उज्जैन में हल्की बारिश के बाद ही शिप्रा नदी में उफान आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही साथ ही आठ सितंबर तक एमपी के कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा की गतिविधियों की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अब अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। जबकि कल, 2 सितंबर से मॉनसून ट्रफ का पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में औसत समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अब पोरबंदर, सूरत, जलगांव, रामगुंडम, मछलीपट्टनम और वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर से होकर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। शैलेंद्र नायक ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण गुजरात क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों पर मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। अगले 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उसके बाद कम चिह्नित हो जाने की संभावना है। वहीं, आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश की वजह से उज्जैन में शिप्रा नदी के तट जलमग्न हो गए हैं। कई छोटे बड़े मंदिर भी डूब गए हैं। घाटों पर पहुंचने वाले लोगों को रोकने के लिए होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jBU0xu
via IFTTT