Municipal Corporation Indore: जवाहर टेकरी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

इंदौर, । नगर निगम शहरभर से इकट्ठा की गईं प्लास्टर आफ पेेरिस (पीओपी) से बनी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को धार रोड स्थित जवाहर टेकरी पर करेेगा। मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं को नागरिकों ने अपनेे हाथों से नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए पर्यावरणहितैषी कुंडों में विसर्जित किया। निगम नेे शहर में 85 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं एकत्रित करने और विसर्जन के लिए कुंड स्थापित किए हैं।
निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि सोमवार को 50 से ज्यादा डंपर की मदद से शहरभर से इकट्ठा हुईं गणेश प्रतिमाओं का विधि-विधान से जवाहर टेकरी पर पूजन होगा। सुबह 10 बजे से शाम तक प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने नागरिकों से आग्रह किया है कि गणेश प्रतिमा की पूजन सामग्री (माला, फूल, वस्त्र, नारियल और पत्ती आदि) अलग बास्केट में रखकर केंद्रों पर दें।
पांच साल से जारी है मुहिम, लेकिन अभी
भी पीओपी प्रतिमाएं ले रहे लोग
नगर निगम जलकार्य समिति के पूर्व अध्यक्ष बलराम वर्मा का कहना है कि पिछले कुछ साल में मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का चलन तो बढ़ा है, लेकिन पीओपी की प्रतिमाएं लेना लोग बंद नहीं कर रहे हैं। इंदौर जब हर मामले में नंबर वन है, तो इस मामले में भी नागरिकों को आगे आना चाहिए। पीओपी की प्रतिमाएं पानी में गलती नहीं हैं और तालाब, जलाशय आदि के पानी को खराब करती हैं। मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं न केवल पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती, बल्कि लोग खुद उन्हें अपने घर में विसर्जित कर सकते हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3AttKvo