Municipal Corporation Indore: अफसरों में बढ़ रही है निवृत्तमान पार्षदों को टालने की प्रवृत्ति

इंदौर, Municipal Corporation Indore। नगर निगम के पूर्व सभापति अजयसिंह नरुका ने कहा है कि अफसरों में निवृत्तमान पार्षदों को टालने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। अधिकारी निवृत्तमान पार्षदों को पूर्व पार्षद समझ रहे हैं। उन्हें नई नगर निगम परिषद आने तक निवृत्तमान पार्षदों को ही पार्षद समझना चाहिए। पार्षद अधिकारियों और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं।
नरुका ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से स्थगित चुनाव के कारण निवृत्तमान पार्षदों को धीरे-धीरे नगर निगम अधिकारी महत्व देना बंद कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। इस विषय में दूसरेे पार्षद भी शिकायत कर चुके हैं। पूर्व सभापति ने उम्मीद जताई है कि आयुक्त ने निर्देश के बाद पार्षदों को साथ लेकर जनता की सेेवा करने में प्राथमिकता देंगे। उन्होंने निवृत्तमान पार्षदों को पूर्व पार्षद कहने पर भी आपत्ति ली है।
बैठक में नहीं बुलानेे से हैं नाराज
पिछलेे दिनों कनाड़िया रोड स्थित हनुमान मंदिर की शिफ्टिंग को लेकर जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अफसरों के बीच बैठक हुई थी। इसमें नरुका को नहीं बुलाया गया था। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर वे नाराज हैं। हालांकि, आयुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने उक्त बैठक का जिक्र नहीं किया है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3nPmkPi