Top Story

Music Indore News: राग-रंग लिए सजेगी शनिवार की शाम

 

Music Indore News: राग-रंग लिए सजेगी शनिवार की शाम

इंदौर, Music Indore News। लंबे वक्त के बाद शहर में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसमें कला प्रदर्शनी से लेकर नाटक का मंचन और सुरों की सभा तक शामिल है। शहर में 25 सितंबर की शाम संस्था अनवरत थियेटर द्वारा नाटक "अंत हाजिर हो' का मंचन किया किया जा रहा है। यह नाटक अभिनव कला समाज के सभागृह में मंचित होगा। डा. मीरा कांत द्वारा लिखित और नीतेश उपाध्याय द्वारा निर्देशित इस नाटक में अतुल पैठारी, किशन ओझा, फहीम खान, मुस्कान रन्सौरे, सिमरन वर्मा, प्रकृति चौहान, नितिन और नीतेश उपाध्याय द्वारा अभिनय किया जाएगा। नाटक शाम 7.30 बजे से मंचित होगा।

शासकीय ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष कला प्रदर्शनी लगाई जाती है। गत वर्ष यह प्रदर्शनी आयोजित नहीं हो सकी थी लेकिन इस वर्ष एक बार फिर प्रदर्शनी की परंपरा निभाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में भगवान गणेश के विभिन्न रूपों को देखने का मौका कलाकृतियों के जरिए मिलेगा। यहां विद्यार्थियों द्वारा गणेशजी की आकृति लिए बनाई पेंटिंग, म्यूरल, इलेस्ट्रेशन और स्कल्प्चर प्रदर्शित किए जाएंगे। देवलालीकर कला वीथिका में लग रही इस तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम छह बजे कलाकार राजेश एकनाथ द्वारा किया जाएगा।

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्था स्वरदा द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इंद्रधनुषी लता नाम से यह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में होगा। इस आयोजन में सपना केकरे, नंदिनी कुलकर्णी, नीता दास, मेघा अकर्ते और दीपाली मोहरिल प्रस्तुति देंगी। इन कलाकारों द्वारा लता मंगेशकर द्वारा गाए गीत पेश किए जाएंगे। इसमें अभिजीत गौड़,, कपिल राठौर, लोकेश उपाध्याय और विकास जैन संगत करेंगे।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3u90iZf