Top Story

MY Hospital Indore: करोड़ों रुपये खर्च फिर भी एमवाय अस्पताल में टपक रहा पानी



MY Hospital Indore एमवाय अस्पताल के कायाकल्प पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी अस्पताल परिसर में बारिश का पानी टपक रहा है। अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के काउंटर के बाहर बने हाल में बारिश का पानी टपक रहा है। इसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके स्वजनों को परेशान होना पड़ रहा है। परिसर में सफाई कर्मचारी मौजूद है लेकिन जब भी लगातार बारिश होती है उस दौरान उन्हें भी परिसर में गिर रहे पानी को साफ करने में मुश्किल आती है।

हाल में बारिश का पानी जमा होने के कारण यहां से गुजरने वालों के गिरने का खतरा भी रहता है। गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नगर निगम के माध्यम से अस्पताल की छत की बारिश के पूर्व वाटर प्रूफिंग भी कुछ समय पहले ही करवाई गई है। इस पर करीब 36 लाख रुपये खर्च हुए है।

इसके बाद भी हालात यह है कि बारिश का पानी रिसकर परिसर में टपक रहा है। जानकारों के मुताबिक रोगी कल्याण समिति के पर्ची काउंडर के बाहर बने हाल में छत के हिस्से में कांच लगे थे जो कि टूट चुके हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा यहां पर तिरपाल बांधकर पानी को रोकने के प्रयास किया गया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली और बारिश का पानी टपकता रहा।


परिसर में कई जगह सीलन दिख रही

एमवायएच परिसर में कई फ्लोर पर दीवारों व छतों पर बारिश के कारण सीलन व काली फफूंद भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा सीढ़ियों के आसपास के हिस्से में भी दीवारों पर सीलन दिखाई दे रही है। इसके अलावा पांचवी मंजिल व छठवी मंजिल के कुछ वार्ड में बारिश के दौरान पानी रिसने की समस्यां बनी हुई है।

अधीक्षक बोले पीडब्ल्यूडी से जल्द करवाएंगे सुधार

एमवायएच के अधीक्षक डा. पीएस ठाकुर के मुताबिक अस्पताल परिसर में जहां पर बारिश का पानी टपक रहा है। वहां के हिस्से में मरम्मत के कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर जारी किया गया है। पहले वहां पर कांच लगे थे जो टूट गए है। ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द एजेंसी फाइनल कर सुधार कार्य करवाया जाएगा।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3imj8Ht