Top Story

Nehru Stadium Indore: इंदौर का नेहरू स्टेडियम खोलने के लिए प्रशासन तैयार


Nehru Stadium Indore: इंदौर का नेहरू स्टेडियम खोलने के लिए प्रशासन तैयार

Nehru Stadium Indore: इंदौर का नेहरू स्टेडियम खोलने के लिए प्रशासन तैयार

Nehru Stadium Indore:  नेहरू स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए खोलने के लिए जिला प्रशासन ने भी प्रयास तेज कर दिए हैं। स्टेडियम में रखी ईवीएम हटाने की अनुमति के लिए प्रशासन ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है। यदि हाईकोर्ट की अनुमति मिल जाती है तो प्रशासन तत्काल सारी ईवीएम हटाकर भारत निर्वाचन आयोग के नवनिर्मित भवन में रखवा देगा। दरअसल, गत लोकसभा चुनाव में मतगणना में आपत्ति को लेकर लगाई गई याचिका के कारण स्टेडियम में अब तक उस समय की ईवीएम को नहीं हटाया जा सका है। इस कारण स्टेडियम में तीन साल से कई खेल गतिविधियां ठप हैं।

नईदुनिया ने पिछले दिनों स्टेडियम के ताले खुलवाने की पहल की तो खेल संगठनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी इसके लिए सहमति दी। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि स्टेडियम बंद होने रहने से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। हम भी चाहते हैं कि स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए जल्दी खुल जाए। इसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है कि सील की गई ईवीएम को स्टेडियम से हटाकर आयोग के नए भवन में रखने की अनुमति दे दी जाए। जैसे ही अनुमति मिलती है हम तत्काल ईवीएम को निर्वाचन भवन में रखवा देंगे।

कायाकल्प की कवायद शुरू

25 हजार दर्शकों की बैठक क्षमता वाले नेहरू स्टेडियम के कायाकल्प की कवायद भी शुरू हो गई है। करीब 57 साल पहले बना यह स्टेडियम कई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का गवाह रहा है। प्रशासन की अनदेखी से स्टेडियम कुछ सालों से लगातार खस्ताहाल हो रहा है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि नगर निगम स्टेडियम के कायाकल्प की योजना तैयार कर चुका है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा छोटा नेहरू स्टेडियम को अपग्रेड करने की योजना है। निगम ने इस साल के बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक खेल मैदान तैयार करने का प्रस्ताव शामिल किया है। बजट में इसके लिए पर्याप्त राशि भी रखी गई है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3odPqs9