Top Story

Nitin Gadkari in Indore: 9577 करोड़ की सड़क परियोजनाएं, अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए एक लाख करोड़ और बुधनी में फोर लेन, नितिन गडकरी ने एमपी को दी कई सौगातें

इंदौर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी () ने गुरुवार को कहा कि मध्य प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक्स कैपिटल बनाने के लिए उनका मंत्रालय हरसंभव मदद करेगा। इंदौर में 9577 करोड़ रुपये की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए गडकरी ने एमपी के लिए कई अन्य सौगातों () की घोषणा भी की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान () भी उनके साथ मौजूद थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल एमपी के चारों मंत्री- नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद सिंह पटेल भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। गडकरी ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मध्य प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे अगले महीने फिर आएंगे और इन प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे।उन्होंने बताया कि एमपी में अब तक डेढ़ लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को वे मंजूरी दे चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने आठ लेन वाले दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे () के मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले करीब 245 किलोमीटर लम्बे हिस्से का रतलाम में निरीक्षण किया। इसके निर्माण कार्य पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा, "मैंने आज इस एक्सप्रेस-वे पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी दौड़ाकर देखी और यह गजब का अनुभव रहा।" गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में कुल 9,577 करोड़ रुपये की लागत वाली 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि ये परियोजनाएं राज्य भर में 1,356 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण से संबंधित हैं। इनमें 2,209 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 168 किलोमीटर लंबे ग्वालियर-झांसी-खजुराहो मार्ग का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच है। यदि तीनों को जोड़ा जाए तो 92 किमी सड़क की जरूरत होगी। उन्होंने गडकरी से अनुरोध किया कि इस मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की स्वीकृति दी जाए जिसे गडकरी ने मंजूर कर लिया। मुख्यमंत्री की मांग पर बुधनी फोर लेन को मंजूरी देते हुए उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को इससे संबंधित ऑर्डर साइन कर देंगे। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के बीच 800 करोड़ रुपये लागत से 150 एकड़ में बन रहे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का एमओयू साइन किया गया। शिवराज ने गडकरी से मांग की कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय प्रदेश में नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर "नर्मदा प्रगति पथ" बनाए और इसके आस-पास औद्योगिक केंद्र तथा टाउनशिप विकसित की जाएं। गडकरी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि एक्सप्रेस हाई वे के पास इण्डस्ट्रीज स्थापित करने के मामले में केंद्र सरकार सहूलियतें देगी। इसके लिए 50 फीसदी तक जमीन केंद्र सरकार देगी। गडकरी ने कहा कि वे खुद दिसम्बर में एमपी आएंगे और इसका भूमिपूजन करेंगे। उन्होंने इंदौर के अलावा जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर में रिंग रोड को मजबूती देने की घोषणा भी की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के इस कार्यक्रम से पहले गडकरी ने आठ लेन वाले दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के राज्य से होकर गुजरने वाले करीब 245 किलोमीटर लम्बे हिस्से के जारी निर्माण कार्य का रतलाम जिले में निरीक्षण किया। इस हिस्से के निर्माण पर करीब 8,437 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। आठ लेन की यह सड़क पश्चिमी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 102.4 किलोमीटर, रतलाम जिले में 90.1 किलोमीटर और झाबुआ जिले में 52 किलोमीटर की लम्बाई में गुजरेगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस परियोजना के तहत प्रस्तावित कुल 245 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जा चुकी है और बाकी काम पूरा करने के लिए नवंबर 2022 की समय-सीमा तय की गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tQG9qv
via IFTTT