Top Story

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, काफी दिनों से अस्पताल में थे भर्ती



New Delhi 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का 13 सितंबर 2021 को निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. कर्नाटक के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है. ऑस्कर फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्हें इसी साल योग करते हुए चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. राज्यसभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडिस की योग का अभ्यास करते समय सिर में चोट लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. कांग्रेस नेता को घर पर योग करते समय गिरने और सिर में चोट लगने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मंगलुरु में डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क में एक क्लॉट निकालने के लिए ऑपरेशन किया था. अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. वहीं फर्नांडिस का नियमित अंतराल पर डायलिसिस चल रहा था. ऑस्कर फर्नांडिस के निधन की जानकारी कांग्रेस की प्रवक्ता लवन्या बल्लाल ने ट्वीट कर दी है.



from https://ift.tt/3CbGF5z