Top Story

Reregistration Of Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों के दोबारा पंजीयन पर देना होगा आठ गुना शुल्क



इंदौर,Reregistration Of Old Vehicles । 15 साल पुराने वाहनों पर सख्ती करने जा रही सरकार अब

 ऐसे वाहनों के पुन: पंजीयन पर शुल्क 8 गुना तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है। संभावना है कि नोटिफिकेशन कर इसे एक अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। ऐसा हुआ तो इंदौर में 15 साल पुराने दो पहिया वाहन का पुन पंजीयन करवाने पर 4500 हजार रुपये तक का शुल्क देना होगा, जबकि कारों के लिए यह राशी 7200 तक हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा लिए जाने वाला ग्रीन टैक्स भी चुकाना होगा।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार 15 साल से पुराने वाहनों के पुन: पंजीयन और फिटनेस सर्टिफिकेट के शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार वाहन स्क्रेप पालिसी को लेकर भी तैयारी की जा रही है। वहीं इसके अलावा पुराने वाहनाें के पुन: पंजीयन को लेकर भी हम तैयारी कर रहे है। जैसे ही आदेश आ जाएगा इसे लागू कर दिया जाएगा।

इंदौर में लाखों वाहन है पुराने

जानकारी के अनुसार इंदौर आरटीओ में 15 साल पुराने वाहनों की संख्या काफी अधिक है। इनमें दो पहिया वाहनों की संख्या काफी अधिक है। अगर यह नियम लागू होता है,तो काफी लोग प्रभावित होंगे। इंदौर में प्रदेश के सबसे अधिक वाहन बिकते हैं।

क्या-क्या बढ़ोतरी

एजेंटों के अनुसार अभी बाइक के पुन: पंजीयन पर करीब 650 रुपये का शुल्क के साथ करीब दो हजार रुपये का ग्रीन टैक्स भी चुकाना होता है, जबकि कार में यह शुल्क करीब 900 रुपये और 5000 रुपये ग्रीन टैक्स है। नया नियम आने पर शुल्क बढ़ जाएगा, जबकि ग्रीन टैक्स पहले ही की तरह रहेगा।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3kfU3iI