Rewa News: भौकाल जमाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया फायरिंग का वीडियो, पुलिस ने किया अरेस्ट

रीवा
मध्य प्रदेश में रीवा जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच इन दिनों अपराधियों के वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। बेखौफ बदमाश समाज में दहशत फैलाने के इरादे से वीडियो वायरल करते हैं। इसका ताजा मामला रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक ने फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। अमहिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अपराधी रोशन गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर एक वीडियो बनाया था। इसमें वह पिस्टल से हवाई फायर कर रहा था। फिल्मी स्टाइल में तैयार किए गए वीडियो में वह कई राउंड फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को उसने खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे लोग इसे देखकर उस से डरना शुरू कर दें। वीडियो जैसे ही पुलिस की जानकारी में आया, कुछ घंटों के भीतर ही रोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक रोशन गुप्ता आदतन अपराधी है। वह अक्सर ऐसे काम करता है जिससे समाज में उसका खौफ बना रहे। इसी इरादे से उसने जन्मदिन पर यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3le1ZQS
via IFTTT