Top Story

Rewa News: दोस्तों ने व्यापारी को किडनैप कर फिरौती वसूलने का बनाया प्लान लेकिन बीच में आ गई पुलिस, यूट्यूब से मिला आइडिया हुआ फेल

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवा व्यापारी का उसके दोस्तों ने ही अपहरण () कर लिया। धोखेबाज दोस्तों ने व्यापारी के परिवार वालों से फिरौती वसूलने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनका प्लान चौपट कर दिया। साइबर पुलिस के सहयोग से 12 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने के साथ व्यापारी को भी सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यूट्यूब (Crime Idea from ) से अपराध को अंजाम देने का तरीका सीखा था।

 मामला रीवा जिले की जवा थाना क्षेत्र का है। बुधवार देर शाम व्यापारी के दोस्तों ने उसे किडनैप कर लिया और फिर उसके परिजनों को फोन कर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने व्यापारी के फोन से उसके परिवार के लोगों को फोन किया। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, हड़कंप मच गया। परेशान परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया।

 फिर तीन अलग-अलग थानों की पुलिस को अपराधियों की तलाश में लगाया गया। पुलिस की टीमें जवा थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में निकल पड़ी। पूरी रात जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह करीब 4 बजे युवक को एक गौशाला से सकुशल मुक्त कराया गया। आरोपियों को यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपराध को अंजाम देने का आइडिया मिला था। उन्होंने इसमें हर बारीकी का ध्यान रखा और दोस्त को अगवा करने में सफल रहे, लेकिन उन्हें शायद पुलिस के इतनी जल्दी एक्टिव होने का अंदाजा नहीं था।

 साइबर सेल ने जैसे ही अपराधियों का लोकेशन जंगली इलाके में ट्रेस किया, पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए निकल पड़ीं और 12 घंटे के अंदर तीन आरोपियों के साथ व्यापारी को भी सुरक्षित छुड़ाने में सफल रहीं। गुरुवार को रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। युवा व्यापारी को सकुशल बचाने बचाने वाले पुलिसकर्मियों को अवॉर्ड देने की घोषणा भी उन्होंने की।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3EJ80Ot
via IFTTT